संजय कुमार
बिहारशरीफ। जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 3 के सोहसराय अड्डा पर कि रहने वाली प्रतिमा देवी ने सोहसराय थानाध्यक्ष को आवेदन देकर वार्ड पार्षद के पति, पुत्र, और देवर पर गुंडागर्दी और मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं, वार्ड पार्षद के पति सुबोध प्रसाद ने इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा कि उनके परिवार की छवि धूमिल करने के लिए यह आरोप लगाए गए हैं।
प्रतिमा देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि 3 सितंबर की रात करीब 9:00 बजे वार्ड संख्या 3 की पार्षद के पति सुबोध प्रसाद, उनका बेटा अभिषेक कुमार, और देवर राजेश कुमार उनके घर आए और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय घर में कोई पुरुष नहीं था, जिसके बाद उन्होंने और उनकी बहू आरती कुमारी ने नीचे जाकर उनसे पूछा कि वे गाली क्यों दे रहे हैं। इस पर सुबोध प्रसाद ने कहा कि “तुम लोग रंडी हो, तुमसे क्या बात करनी है,” और प्रतिमा देवी के कपड़े खींचकर फाड़ दिए और धक्का देकर गिरा दिया। उनकी बहू आरती कुमारी जब बचाने के लिए दौड़ी तो अभिषेक कुमार और राजेश कुमार ने उसे भी पकड़कर उसके कपड़े फाड़ दिए।
प्रतिमा देवी ने यह भी आरोप लगाया कि अभिषेक कुमार ने दो दिन पूर्व बनाई गई 7 फीट ऊंची दीवार को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उन्हें कमर और सिर में अंदरूनी चोट आई। उनका इलाज सरकारी अस्पताल में मोहल्ला वासियों के कहने पर करवाया गया।
उन्होंने आवेदन में लिखा कि आरोपी ने उन्हें और उनकी बहू को धमकी दी कि “आज कपड़े फाड़े हैं, कल नंगा कर देंगे और तुम्हारे बेटे-पति को जान से मार देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि “मेरे पास कुर्सी का पावर है, हम वार्ड पार्षद हैं।”
प्रतिमा देवी ने थानाध्यक्ष से निवेदन किया है कि उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें न्याय दिलाया जाए।
पार्षद पति का बयान:
वार्ड संख्या 3 के पार्षद पति सुबोध प्रसाद ने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि “हमारी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से हमारे परिवार पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सभी आरोप झूठे हैं और वे इसे चुनौती देंगे।