संजय कुमार
बिहारशरीफ। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर में आरक्षण वापसी के लिए पान समाज द्वारा चलाए जा रहे ‘हांको रथ, हम पान हैं’ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से क्लस्टर लेवल सम्मेलन का आयोजन 2 फरवरी 2025, रविवार को किया जाएगा। यह सम्मेलन दिन में 11 बजे से आयोजित होगा।
सम्मेलन में अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.आई.पी. गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन की तैयारियों के तहत आज सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष शशि भूषण तांती, युवा जिलाध्यक्ष रमेश कुमार पान, जिला उपाध्यक्ष सिकंदर प्रसाद उर्फ भोला तांती, गुलाब कुमार और अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
सम्मेलन का उद्देश्य
यह सम्मेलन पान समाज की एकता और उनके अधिकारों के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा और अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव साझा किए जाएंगे।
पान महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि ‘हांको रथ, हम पान हैं’ अभियान पान समाज के हितों के संरक्षण के लिए चलाया जा रहा एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे व्यापक समर्थन मिल रहा है।
प्रमुख अतिथि:
ई.आई.पी. गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय पान महासंघ)
पान समाज के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों और समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।