बिहार विशेष भू-सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत 105 नव नियुक्त कानूनगो का कपूरी भवन में प्रशिक्षण शुरू

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ।आज शनिवार को कपूरी भवन, बिहारशरीफ में 105 नव नियोजित विशेष सर्वेक्षण कानूनगो का छ: दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना एवं बंदोबस्त कार्यालय, नालंदा के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजीत कुमार, अपर समाहर्ता-सह-प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी, नालंदा ने की।

मंजीत कुमार ने ब्रीफिंग के दौरान कानूनगो को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण को गहनता से ग्रहण करें ताकि प्रशिक्षण के उपरांत वे अपने कार्यों का निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं ससमय निर्वहन सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षुओं को उनके दायित्वों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा ताकि विशेष भू-सर्वेक्षण कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के दौरान कानूनगो को विभिन्न व्यवहारिक तकनीकों और सर्वेक्षण की नई विधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि वे अपने कार्य को सही ढंग से संपादित कर सकें।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष भू-सर्वेक्षण कानूनगो को व्यवहारिक एवं तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक पालन कर सकें।

Sanjay Kumar

Leave a Comment