नगर निगम राजस्व संग्रहण में वृद्धि हेतु ट्रेड लाईसेंस व बड़े बकायेंदारो से राजस्व वसूली हेतु कैम्प लगायेगा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ।बिहारशरीफ नगर निगम बोर्ड की बैठक महापौर अनीता देवी की अध्यक्षता में शनिवार को बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के सभागार भवन में की गयी।
बोर्ड कि बैठक में वार्ड पार्षदों द्वारा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत नाला की सफाई पुनः गैंग लगाकर कराये जाने का निदेश दिया गया। सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निदेश दिया गया।
बैठक में सफाई व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए और भी आवश्यक उपकरण का क्रय करने का निर्णय लिया गया। सफाई उपकरण की मरम्मती के लिए मेनटेनेंस के लिए मिस्त्री का पैनल तैयार कर लिया जाए ताकि गाडी नियमित रुप से संचालित रहे।
जल संचयन पर विचार-विमर्श के उपरांत नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पंचानें नदी एवं गोईठवा नदी की उड़ाही का कार्य हेतु संबंधित विभाग को पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।
बिहारशरीफ नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के तीन माह में 4.13 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है। राजस्व संग्रहण में वृद्धि के दृष्टिकोण से ट्रेड लाईसेंस की वसूली तथा बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली हेतु कैम्प लगाये जाने का निर्णय लिया गया।
आम जनों के मद्देनजर नगर निगम की परिसंपत्ति सम्राट अशोक भवन तथा सरदार पटेल भवन की बुकिंग का दर 11,000/- प्रतिदिन निर्धारित किया गया।
पानी सप्लाई का समय निर्धारण करने का निदेश दिया गया तथा जिनके द्वारा राईंजिंग पाईप से अनाधिकृत रुप से कनेक्शन लिया गया है, उसे चिन्हित करते उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया तथा पाईप लीकेज पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मती करायी जाए।
बैठक में श्रीमति आईशा शाहीन, उप महापौर / शेखर आनन्द, नगर आयुक्त सभी सशक्त स्थायी समिति सदस्यगण / सभी पार्षदगण ,नगर प्रबंधक सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Sanjay Kumar

Leave a Comment