बाबा मणिराम अखाड़ा पर वार्षिक लंगोट मेले का भव्य शुभारंभ,ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने की शिरकत

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ। बाबा मणिराम अखाड़ा पर लगने वाले वार्षिक लंगोट मेले की भव्य शुरूआत हो गई है। इस मौके पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, और बिहारशरीफ विधायक डॉ. सुनील कुमार ने बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट चढ़ाया और देश-प्रदेश के विकास, अमन-चैन, सद्भाव और राज्य की तरक्की व खुशहाली की कामना की।

बाबा मणिराम: सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

मंत्री श्रवण कुमार ने इस अवसर पर कहा कि बाबा मणिराम सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल हैं। उनकी समाधि पर दूर-दूर से लोग आकर लंगोट चढ़ाते हैं और मन्नतें मांगते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से मांगी गई दुआ पूरी होती है और बाबा की कृपा से उनके दर पर आए कोई व्यक्ति खाली हाथ नहीं जाता। उन्होंने बाबा मणिराम और महान सूफी संत मखदूम साहब की गहरी दोस्ती का उल्लेख करते हुए बताया कि एक बार बाबा मणिराम दीवार पर बैठकर दातुन कर रहे थे और मखदूम साहब ने मिलने की इच्छा जाहिर की। बाबा मणिराम ने दीवार को ही चलने का आदेश दिया और दीवार चलने लगी थी। दोनों संतों की दोस्ती और गंगा-जमुनी तहजीब आज भी मिसाल है।

सांसद कौशलेंद्र कुमार की कामना

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बाबा मणिराम की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा मणिराम के अखाड़ा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मुरादें पूरी होती हैं। उन्होंने बाबा मणिराम से नालंदा सहित पूरे बिहार और देशवासियों की मुरादें पूरी करने की प्रार्थना की। उन्होंने आपसी भाईचारा और अमन कायम रखने का संदेश दिया।

विधायक डॉ. सुनील कुमार का संदेश

इस अवसर पर बिहारशरीफ के विधायक डॉ. सुनील कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और बाबा मणिराम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की, ताकि वे राज्य की सेवा करते रहें और बिहार को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखें।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

समारोह में कई प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, असगर शमीम, जदयू प्रवक्ता डॉ. धनंजय देव, अमरकांत भारती, रंजय वर्मा, गुलरेज अंसारी, अजय चंद्रवंशी, जनार्दन पंडित, उपेन्द्र दिलवाला, प्रदीप मुखिया, शैलेन्द्र कुमार, डॉ. आशुतोष, संजय कुशवाहा, भवानी सिंह, सकलदीप कुमार, सन्नी पटेल, आदित्य कुमार, पवन शर्मा, प्रदुम्न कुमार, नारायण यादव, राजेश गुप्ता, नवीन राउत, राजु पटेल, तन्नु सिंह, दीपक पाठक, संजीव पटेल, आशीष चंद्रवंशी, रंजीत कुमार, अमित कुमार, और रितेश कुशवाहा आदि शामिल थे।

इस प्रकार, बाबा मणिराम अखाड़ा पर लगने वाले वार्षिक लंगोट मेले ने एक बार फिर से भक्तों के बीच विशेष उत्साह और श्रद्धा का संचार किया, और धार्मिक सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक बना।

Sanjay Kumar

Leave a Comment