संजय कुमार
बिहारशरीफ। स्थानीय पहाड़पुरा स्थित पैरू महतो सोमरी कॉलेज के दो छात्रों ने इंटर कॉलेज स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल कुमार ने स्वर्ण पदक तथा स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र अंकित कुमार ने कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
आज कॉलेज पहुंचने पर दोनों सफल छात्रों का प्राचार्य सुरेश प्रसाद मेहता ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। प्राचार्य मेहता ने बताया कि 26 सितंबर को पटना के गंगा देवी महिला कॉलेज में इंटर कॉलेज स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें महाविद्यालय के दोनों छात्रों ने भाग लिया। राहुल कुमार ने कड़े मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं अंकित कुमार ने कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की। अपनी इस सफलता का श्रेय दोनों छात्रों ने अपने परिवार के सहयोग और शिक्षकों के आशीर्वाद को दिया।
इस मौके पर प्रो. महेंद्र कुमार, प्रो. दिनेश चंद्र प्रसाद, प्रो. आनंद कुमार, मनीष कुमार, प्रो. दिनेश कुमार, नारायण प्रसाद, रामप्रवेश कुमार, रवि रंजन सहित कॉलेज परिवार के दर्जनों लोग उपस्थित थे।