संजय कुमार
बिहारशरीफ।आज शुक्रवार को शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी नालंदा, की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिला, अनुमंडल, और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने 18 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए, जिसके अंतर्गत जिले के सभी राशन दुकानों पर आयुष्मान कार्ड का निर्माण वसुधा केन्द्रों के VLE के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
- अनुमंडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी: सभी अनुमंडल पदाधिकारी डीलर्स के साथ बैठक करते हुए, माइक्रोप्लान के अनुसार जन वितरण प्रणाली दुकानों पर VLE की प्रतिनियुक्ति करेंगे और सभी राशन कार्ड धारकों के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे।
- FPS और VLE का समन्वय: सभी मार्केटिंग ऑफिसर FPS एवं VLE के साथ समन्वय स्थापित कर वैसे राशन दुकानों पर जहां पिछले कैंप में आयुष्मान कार्ड नहीं बना, वहां अधिक से अधिक लाभार्थियों को मोबिलाइज कर प्रतिदिन 250 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
- सीडीपीओ कार्यालय का योगदान: सभी सीडीपीओ कार्यालय और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के ऑपरेटर द्वारा प्रतिदिन 200 आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा का भी कार्ड बनेगा।
- आरटीपीएस काउंटर पर लक्ष्य: सभी आरटीपीएस काउंटर पर पंचायती राज कार्यपालक सहायक के द्वारा प्रतिदिन 100 आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- मोबिलाइजेशन में जीविका की दीदीयों की भागीदारी: सभी कैंप स्थलों में जीविका की दीदीयों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों का परिवार सहित आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मोबिलाइजेशन का कार्य किया जाएगा।
- जन वितरण प्रणाली दुकानों का समय: सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों को सुबह 7:00 बजे खुलने का निर्देश दिया गया है और संबंधित पीडीएस शॉप के VLE की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु CSC मैनेजर द्वारा प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे कॉल किया जाएगा।
जिलेभर में लगभग 13 लाख राशन कार्ड धारकों के परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक मोबिलाइजेशन सुनिश्चित करेंगे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, डीपीएम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आयुष्मान भारत डीपीसी, स्टेट टीम Bsss और css के सभी प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थे।