डा आर लाल गुप्ता
लखीसराय ।आदर्श दुर्गा पूजा समिति कजरा द्वारा श्री राम कलश शोभायात्रा अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के 1 साल पूरे होने पर शोभायात्रा के साथ 251 कुमारी कन्याओं के कलश यात्रा से नगर भ्रमण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आमंत्रित अतिथि सूर्यगढा लोजपा के विधायक प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह, पंडित रमाकांत पाठक के अगुवाई में स्टेशन रोड कजरा सहमालपुर, महसोनी ,खैरा आदि क्षेत्र में नगर भ्रमण की गई।जिसे लोगों ने स्वागत किया। श्रद्धालुओं द्वारा श्री राम के उद्घोष से पुरा वातावरण भक्तिमय व राममय हो गया। इस शोभायात्रा में यजमान के रूप में केशोपुर निवासी सुबोध राम सपत्नीक मौजूद रहे ।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता चंदन अमरजीत उर्फ कक्कू , डॉ नीरज शिक्षक बंटी कुमार, अमरनाथ पाठक, शंभू चौधरी सहित दर्जनों श्रद्धालुओं का अपेक्षित सहयोग मिला। दुसरी ओर महावीर डेन्टल केयर कजरा के चिकित्सक डा मानस निखार ने अपनी ओर से सेवा देकर आदर्श दूर्गा पुजा समिति कजरा के सदस्यों को हौसला अफजाई किया।इस पावन दिन पूरे क्षेत्र में लोगों ने निरामिष भोजन किया। जबकि समिति द्वारा आगंतुक श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। जबकि संध्या में संध्या क़ालीन आरती के साथ दूर्गा स्थान सहित श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में घी का दीपक जलाया।
आदर्श दूर्गा पूजा समिति न्यास बोर्ड कजरा द्वारा श्री राम कलश शोभा यात्रा
Written by Sanjay Kumar
Published on: