सार्थक राज को राजभवन में किया जाएगा सम्मानित

Written by Sanjay Kumar

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (नालंदा) ।राष्ट्रीय खिलाड़ी सार्थक राज को गणतंत्र दिवस के मौके पर राज भवन में सम्मानित किया जाएगा। राज भवन के द्वारा पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय खिलाड़ी सार्थक राज को इसके लिए आमंत्रित की गई है। कोच कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि सार्थक ने रचा इतिहास रच दिया है। छोटी उम्र में ही उसने गोल्ड मैडल जीता है।
वह सॉफ्टबॉल थ्रो में स्वर्ण पदक जीता है। वह पिछले वर्ष 2023 में मुजफ्फरपुर में होने वाली राज्य स्तरीय पैरालंपिक खेल प्रतियोगिता से शुरूआत किया था। जिसके बाद वह पीछे मुड़कर नहीं देखा। ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग स्टेडियम में गोल्ड मैडल एवं सिल्वर मैडल जीता है। पिछले 16 जनवरी 25 को हरनौत फुटबॉल स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल का आयोजन किया गया था। जिसमें वह शॉट पुट एवं दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है । अब सार्थक राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में एक एवं दो फरवरी को पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल स्टेडियम में हिस्सा लेंगे। उन्होंंने बताया कि खेल में बड़ी सम्भावना है। खास कर के अब दिव्यांगजन भी बहुत आगे निकलेंगे। बस जरूरत है कि समाज के बुद्धिजीवी लोग इनलोगों को सहयोग करें।
राजभवन के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सार्थक राज को आमंत्रित करने पर सामाजिक कार्यकर्त्ता चंद्रउदय कुमार, प्रकाश जी, प्रमोद कुमार, सुरेश सिंह, दिनेश कुमार, संत पॉल के प्रिंसिपल बीजू थॉमस, सतवीर महतो, रंजीत कुमार, पाली जी, सुभाष कुमार, गौतम कुमार, गोपाल पांडे, विनय कुमार, खिलाड़ी भोला कुमार, कन्हैया कुमार, अनिशा, अभिषेक, अंजलि, राज नंदनी, सुप्रिया, सुमन, आस्था सहित बुद्धिजीवियों और खेल प्रेमियों खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया है।

Sanjay Kumar

Leave a Comment