हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाकघर में तिरंगे झंडे की बिक्री शुरु

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ।हर घर तिरंगा अभियान से आम लोगों को जोड़ने के लिए डाक विभाग ने अभियान तेज कर दी है।भारतीय डाक इस पहल पर आम लोगों को घर बैठे ₹25 में तिरंगे झंडे उपलब्ध करवा रही है।
नालंदा के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया की जिले बासी घर बैठे तिरंगे झंडे को खरीद सकते हैं या अपने नजदीकी डाकघर में भी जा करके तिरंगे झंडे की खरीदारी की जा सकती है, जिसका शुल्क मात्र ₹25 रखा गया है ।
आनलाइन खरीदारी के लिए ग्राहकों को www.epostofffice.gov.in पर विजिट करना होगा ।
इस पोर्टल पर लोग घर बैठे तिरंगा खरीद सकेंगे।
कीमत और आकार
भारतीय ध्वज का आकार 20 इंच x 30 इंच आकार है। तिरंगे का बिक्री 25 रुपया प्रति पीस है। भारतीय झंडे पर कोई जीएसटी नही है। ध्वज का वितरण निकटम डाकघर द्वारा निःशुल्क किया जाएगा। किसी भी ऑर्डर पर डिलिवरी चार्ज नहीं है।
इस मौके पर डाकपाल राजीव रंजन कुमार, नरोत्तम कुमार, शैलेंद्र कुमार, कुमार अभिषेक सहित सभी डाक कर्मी मौजूद थे।

Sanjay Kumar

Leave a Comment