“रोटरी क्लब तथागत ने ककड़िया गांव में नई परियोजनाओं के साथ शुरू किया नया रोटरी वर्ष”

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ।रोटरी क्लब तथागत ने आज अपने नए रोटरी वर्ष की शुरुआत रोटेरियन डॉ. जोसेफ टी. टी. की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के साथ की।
इस वर्ष का उद्देश्य नालंदा जिले के ककड़िया गांव के निवासियों के जीवन स्तर को सुधारना और उन्हें शहरी आबादी के समकक्ष लाना है। इस मिशन के तहत क्लब ने पहले दिन कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया।

प्रमुख गतिविधियां:

डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों का सम्मान:गांव में स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।
पेड़रोपणः पर्यावरण संरक्षण के तहत गांव में 100 आम के पेड़ लगाए गए।
स्वास्थ्य मैराथन : युवाओं और बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता कक्षाएं: डॉ. सुनीति सिन्हा, डॉ. ममता कौशांबी, डॉ. प्रीति रंजन और डॉ. रेशमी कुमारी ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर कक्षाएं संचालित की।
स्वच्छता किट वितरण : छात्राओं को स्वच्छता सामग्री और आयरन की गोलियों से युक्त किट प्रदान की गई।
निबंध प्रतियोगिता : ककड़िया मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


खेल सामग्री प्रदान। : मध्य विद्यालय ककड़िया के बच्चों के लिए खेल सामग्री वितरित की गई।
स्वास्थ्य जांच शिविर : गांव में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 17 वरिष्ठ चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।
अध्ययन सामग्री वितरण : रोटरी के बच्चों को अध्ययन सामग्री प्रदान की गई।
नकद पुरस्कार : 10वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले रोटरी के बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए नकद पुरस्कार दिया गया।
बड़ी संख्या में रोटेरियन और इंटरैक्ट क्लब के सदस्य इस परियोजना का हिस्सा थे। रोटरी सचिव डॉ. विभाष प्रियदर्शी और कोषाध्यक्ष रोटेरियन हर्षित जैन, रोटेरियन डॉ. अरुण कुमार, रोटेरियन विश्वप्रकाश, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा, सच्चिदानंद प्रसाद, अरविंद कुमार शुक्ला, सुरेश कुमार जितेंद्र कुमार मेहता, अनुज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, पूजा कुमारी, सतीश कुमार मो. रिज़वान आफ़ताब, मनुशेखर कुमार, मुकेश कुमार तथा अन्य रोटेरियन की मदद से सभी परियोजनाओं का नेतृत्व किया गया।

Sanjay Kumar

Leave a Comment