संजय कुमार
बिहारशरीफ।रोटरी क्लब बिहारशरीफ द्वारा आज 10 जुलाई को स्थानीय बिहार थाना परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा किया गया, जिन्होंने थाना परिसर में फलदार वृक्ष लगाए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन संजीव कुमार बबलू और अन्य रोटेरियन सदस्यों ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन और पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन भारत कश्यप ने बताया कि रोटरी क्लब ने अपनी सेवा और मित्रता के लिए विश्व में ख्याति प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब का मिशन 1.1 लाख वृक्ष के माध्यम से नालंदा के सिंदूर गांव में वृक्षारोपण किया गया था और फिर से इस लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पर थाना परिसर में सभी पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें रोटेरियन डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर ए.के. सत्यम, डॉक्टर ललन कुमार, डॉक्टर अस्मित और डॉक्टर अखिलेश कुमार ने 100 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण में बीपी, शुगर, आंख और दांत की जांच शामिल थी। इस शिविर का उद्घाटन भी पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा किया गया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार बबलू ने बताया कि इस पूरे सत्र में समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जाएंगे और इसे यादगार, स्मरणीय एवं ऐतिहासिक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोटरी का अर्थ “एक्शन लोग” होता है, जो हमेशा समाज सेवा की भावना से कार्य करते हैं।
इस अवसर पर क्लब के अनेक सदस्यों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। बिहार थाना के निरीक्षक रमाशंकर सिंह और उनकी टीम ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान कर इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाया।