संजय कुमार
बिहारशरीफ। आज रविवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा के प्रांगण में जिला पदाधिकारी और सोसाइटी के प्रेसिडेंट के निर्देशानुसार साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार 15 आंगनवाड़ी केंद्र से 55 बच्चों को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया गया। इसके साथ ही, 108 अन्य लोगों ने भी इस शिविर में चिकित्सकों से मुफ्त चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया।
शिविर का उद्देश्य निसहाय और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना था। इसमें जांच करवाने आए लाभार्थियों ने रेड क्रॉस सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना की और इसे बहुत मददगार बताया। यह साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर आगे भी प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाएगा और निःशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी।
शिविर में बिहारशरीफ के प्रख्यात डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें शामिल थे:
डॉ. श्याम बिहारी (अध्यक्ष, रेड क्रॉस सोसाइटी) – शिशु रोग विशेषज्ञ
डॉ. दीनानाथ वर्मा – फिजिशियन
डॉ. उमेश कुमार सिन्हा – फिजिशियन
डॉ. देवेंद्र प्रसाद – नेत्र रोग विशेषज्ञ
डॉ. अरुण कुमार – हड्डी रोग विशेषज्ञ
डॉ. उदय देव रंजन – दंत चिकित्सक
डॉ. दीपा भारती – एमबीबीएस
डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम – फिजियोथैरेपिस्ट
इन डॉक्टरों ने विभिन्न रोगियों की जांच कर उन्हें उचित चिकित्सा परामर्श दिया और उनकी स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का समाधान किया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य और आजीवन सदस्यों ने भी पूरी सक्रियता से इस शिविर में हिस्सा लिया। इनमें सोसाइटी के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार (पूर्व मेयर), सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित, CDPO बिहार शरीफ सदर रश्मि कुमारी, और अन्य सदस्य सुधांशु रंजन, मनोज कुमार, मोहम्मद अखलाक अहमद आदि प्रमुख थे। आजीवन सदस्य जैसे प्रो. स्वधर्म कुमार, धनंजय कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद पंडित, नागेश कुमार, पंकज कुमार, बृज बिहारी प्रसाद, रितेश कुमार, अधिवक्ता शंभू प्रसाद, दिनेश कुमार ने भी शिविर के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इन सभी सदस्यों ने मरीजों का पंजीकरण, कतार प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग किया। लाभार्थियों ने इनके समर्पण और सेवा भावना की प्रशंसा की और इसे इस शिविर की सफलता का आधार बताया।