संजय कुमार
बिहारशरीफ। बिहार थाना की पुलिस ने 16 जून,24 को थाना क्षेत्र के महल पर स्थित लक्ष्मीकांत सिन्हा के घर पर हुई चोरी मामले का उद्वेदन किया है तथा चोरी में संलिप्त पांच चोरों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए बिहारशरीफ आरक्षी उपाधीक्षक ने बताया कि महल पर निवासी लक्ष्मीकांत सिन्हा सपरिवार घर से बाहर गए हुए थे तथा जब वह 20 जून को वापस लौटे तो पाया कि घर में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर ज्वेलरी एवं नकद कैश चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज करवाया था। बिहार थाना काण्ड सं0-482/24,दिनांक-21.06.2024, धारा-457/380 भा०द०वि० दर्ज करवाया था।
बिहार थाना की गठित स्पेशल टीम द्वारा गृहभेदन की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए चोरी गये सोने एवं चांदी के ज्वेलरी तथा पन्द्रह हजार नगद कैश के साथ 05 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम मो०एकलाख, उम्र 18 वर्ष, पे० मो० अंजार आलम, , मो० इम्तियाज उर्फ पतलु, पे०-मो० याकुब एवं मो०शमशाद, उम्र-23 वर्ष, पे० इस्लाम को शेखपुरा जिला अन्तर्गत शेखपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है तथा रौशन सिंह, उम्र 24 वर्ष, पे० सुरेश सिंह, सा०-अलौदिया, थाना-मानपुर, जिला-नालन्दा को बैगनाबाद स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया एवं दीपक कुमार उम्र 37 वर्ष, पिता सीताराम साव, सा० थरथरी बाजार, थाना-थरथरी, जिला नालन्दा को थरथरी बाजार स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी मो० शमशाद के निशानदेही पर दीपक ज्वेलरी दुकान के मालिक को उनके घर से गिरफ्तार करते हुए चोरी गया सामान बरामद किया गया है। इस काण्ड का अनुसंधान जारी है एवं अन्य चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी गया स्वर्ण आभूषण करीब 27.49 ग्राम सोना,चोरी गया चांदी का आभूषण 2 किलो 745 ग्राम,सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल तथा पन्द्रह हजार (15000/-) नगद कैश बरामद किया गया है।
पुलिस नें लक्ष्मीकांत सिन्हा के घर चोरी हुए मामले का किया उद्भेदन, चोरी के समान सहित पांच चोर गिरफ्तार
Written by Sanjay Kumar
Published on: