संजय कुमार
बिहारशरीफ ।ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा जिले के राजगीर प्रखंड अंतर्गत गोरौर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय, बेलदार बीघा के प्रांगण में आयोजित रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस मेले का आयोजन बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत किया गया। उद्देश्य था ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण व अवसर प्रदान करना।
मंत्री ने दिए आत्मनिर्भरता के संदेश
मंत्री श्रवण कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत और प्रतियोगी मानसिकता का विकास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह मेला राज्य सरकार के आत्मनिर्भर बिहार के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
2200 युवाओं का पंजीकरण, 63 का चयन
इस रोजगार मेले में 2200 युवाओं का पंजीकरण हुआ, जिसमें 22 कंपनियों ने भाग लिया। अब तक 63 युवाओं का चयन हो चुका है और बाकी को शीघ्र सूचना दी जाएगी। मंत्री ने 10 चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आधी आबादी यानी महिलाओं को समाज में समकक्ष लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जीविका के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।
कंपनियों की भागीदारी
रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने युवाओं और युवतियों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरियां प्रदान की। इनमें स्पेक्ट्रोम टैलेंट मैनेजमेंट प्रा. लि., उत्कर्ष सूक्ष्म वित्त बैंक, गार्जियन सिक्योरिटी प्रा. लि., नवभारत फर्टिलाइजर प्रा. लि., डॉन बॉस्को टेक सोसाइटी, जौमाटो, और एलएनजे स्किल जैसी कंपनियां शामिल थीं।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर राजगीर प्रखंड प्रमुख रानी देवी, जिला परियोजना प्रबंधक संजय पासवान, प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जीविका दीदियां, रोजगार साधन सेव