संजय कुमार
बिहारशरीफ। महानगर की सड़क और गलियों की नारकीय स्थिति के मुद्दे पर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक का संचालन प्रधान सचिव जवाहरलाल गांधी, जो एक वरीय अधिवक्ता हैं, ने किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने बिहारशरीफ महानगर की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी और नगर निगम नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है, जिससे शहर की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हर चौक-चौराहे पर गाड़ियों और मोटरसाइकिलों का आना-जाना दुश्वार हो गया है। स्थिति इतनी विकट है कि नागरिकों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बारिश के जल जमाव से सड़कों पर दुर्गंध फैल रही है, जिससे डायरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की संभावना है।
व्यापारी वर्ग, जो सरकार को टैक्स देती है, का व्यापार ठप हो गया है। यह समस्या सालों से जारी है और अब जनता का सब्र टूट रहा है।
बैठक में नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की गई है ताकि इस गंभीर समस्या का समाधान हो सके। बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख सदस्य थे सुरेश प्रसाद (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), रंजय सिंह (सचिव), और संजीत कुमार गुप्ता (सहसचिव)।