मेगा ऋण वितरण शिविर में 143 करोड़ रुपये का ऋण वितरण, जीविका दीदियों और लाभुकों को मिला बड़ा फायदा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ। बुधवार को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में मेगा ऋण वितरण शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि अपर समाहर्ता नालंदा मंजीत कुमार थे। शिविर में नालंदा जिले के सभी प्रमुख बैंकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और बड़ी संख्या में लाभुकों को ऋण प्रदान किया।

इस मेगा ऋण शिविर में जीविका दीदियों और बैंकों के अन्य लाभुकों के बीच कुल 143 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया गया। इसमें डीबीजीबी द्वारा 74 करोड़ रुपये, पीएनबी द्वारा 32 करोड़ रुपये, एसबीआई द्वारा 20 करोड़ रुपये, सेंट्रल बैंक द्वारा 5 करोड़ रुपये और इंडियन बैंक द्वारा 4 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए। यह शिविर नालंदा जिले के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, क्योंकि इतनी बड़ी राशि का ऋण वितरण पहली बार एक ही शिविर में किया गया।
इस शिविर के दौरान, जीविका दीदियों के 3135 लाभुकों को कुल 103 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए गए। साथ ही, पीएम स्वनिधि योजना के तहत 1611 लाभुकों को 333 लाख रुपये के ऋण दिए गए। पीएमईजीपी के अंतर्गत 100 लाभुकों को 989 लाख रुपये और पीएमएफएमई के तहत 66 लाभुकों को 467 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया। पीएम विश्वकर्मा योजना के 83 लाभुकों को 68 लाख रुपये और केसीसी के तहत 648 लाभुकों को 18 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बैंकों के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके अंचल और रीजनल मैनेजरों को बिहारशरीफ आकर शिविर का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि भविष्य में भी इस तरह के ऋण वितरण शिविरों का आयोजन किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने बैंकों द्वारा बिना किसी भेदभाव के किए गए ऋण वितरण के लिए भी आभार व्यक्त किया।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीकांत सिंह ने बैंकों के रीजनल और जोनल हेड को धन्यवाद देते हुए यह आश्वासन दिया कि बैंक नालंदा जिले के विकास में निरंतर योगदान देते रहेंगे।
इस मौके पर डीबीजीबी के चेयरमैन डॉ. आशुतोष कुमार झा, पीएनबी के अंचल प्रबंधक सुधांशु शेखर दास, इंडियन बैंक के अंचल प्रबंधक संतोष कुमार भगत, एसबीआई के उप महाप्रबंधक विश्व रंजन आचार्य, सेंट्रल बैंक की रीजनल मैनेजर श्रीमती अंशु झा, यूनियन बैंक के रीजनल हेड रणजीत सिंह और अन्य बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
शिविर में डीपीएम जीविका संजय प्रसाद पासवान, महाप्रबंधक उद्योग विभाग विशेश्वर प्रसाद, जीविका दीदियां, बैंकों के लाभुक और अन्य अधिकारीगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Sanjay Kumar

Leave a Comment