बीती रात्रि महल पर स्थित तीन दुकानों में चोरी , चोरों ने करीब चार लाख रुपए का माल चुराया

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ। जिलामुख्यालय बिहारशरीफ में चोरों के उत्पात से लोगों की रात की नींद उड़ गई है। बीती रात्रि चोरों ने बिहार थाना क्षेत्र के महल पर में तीन दुकानों में चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि महल पर स्थित अंबे फुङ वेयर नामक दुकान में चोरों ने दुकान का किवाड़ तोड़कर दुकान में रखा सामान तथा नगद चुरा लिया।
दुकान मालिक विजय महतो के अनुसार चोरों ने करीब चार लाख रुपए चुरा लिए हैं।
इसी प्रकार महल पर के ही संजू पान दुकान में चोरों ने चोरी कर लिया।
दुकान संचालक मनीष कुमार ने बताया कि हमारे दुकान में करीब 19 हजार रुपए का सामान चोरी हुआ है।
इसी प्रकार चोरों ने महल पर में ही स्थित सब्जी दुकान में भी चोरी किया है।
दुकान संचालक अशोक महतो ने बताया कि चोर छत के सहारे चढ़ दुकान में घुसा तथा गल्ला में रखा पैसे चुरा लिया है। उन्होंने कहा कि करीब₹500 का सिक्का गल्ला में होगा।
एक ही रात एक ही मोहल्ले में तीन दुकानों में चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है तथा पुलिस के रात्रि गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं।
घटना के सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है तथा मामले की छानबीन करने में लगे हुए हैं।

Sanjay Kumar

Leave a Comment