जोरापुर के कन्हैया ने राज्य स्तरीय तैराकी में लाया दो मेडल

Written by Sanjay Kumar

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (नालंदा)। बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं बिहार दिव्यांग खेल अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को पटना के चन्द्रगुप्त जल विहार,मोईनुल हक स्टेडियम में किया गया।
यह बिहार के पैरा तैराकों के लिए 23वीं बिहार राज्य स्तरीय पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप-2024 का आयोजन था। जिसमें 100 से अधिक सव-जूनियर, जूनियर एवं सिनियर वर्ग के दिव्यांग तैराकों ने भाग लिया। सभी पैरा तैराकों ने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं है एवं स्वीमिंग पुल में बिखेरा जलवा।


हरनौत बाजार में स्थित फुटबॉल स्टेडियम में प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक सह नालंदा पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि इस राज्य स्तरीय पैरा स्वीमिंग चैम्पियनशिप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० विश्वेन्द्र कुमार (प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ० शिवाजी कुमार (पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन सह फॉउंडर एवं अध्यक्ष, बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन) विशिष्ट अतिथि ई० अजय यादव (समाजसेवी), मधु श्रीवास्तव (अध्यक्ष, सिविल सोसाईटी फोरम) के द्वारा संयुक्त रूप से मशाल जलाकर किया गया। इसमें संदीप कुमार (सचिव, बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोशिएशन), संतोष कुमार सिन्हा (सी०ई०ओ०, समर्पण), अरबिन्द किशोर (खेल प्रशिक्षक), लक्ष्मीकान्त कुमार (कार्यक्रम समन्वयक), सुगन्ध नारायण प्रसाद (खेल प्रशिक्षक) समेत 100 से अधिक पैरा तैराक, समाजसेवी, अभिभावकगण एवं खेल विशेषज्ञ उपस्थित थे। जिसमें
हरनौत नपं के जोरारपुर गांव के कन्हैया कुमार ने एक स्वर्ण पदक व एक कांस्य मेडल लाया है।
इनको लेकर समाजसेवी प्रमोद , शिक्षाविद सुरेश सिंह , समाजसेवी चंद्रोदय कुमार मुन्ना , पत्रकार रवि कुमार , पार्षद बब्लू कुमार समेत दर्जनों लोगों ने कन्हैया को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभाशिष दिया है

Sanjay Kumar

Leave a Comment