पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन: खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (नालंदा)। विधायक चेतन आनंद ने शनिवार को कल्याण बिगहा स्थित शूटिंग रेंज में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन बख्तियारपुर के राम लखन सिंह महाविद्यालय द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के 11 महाविद्यालयों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें राम लखन सिंह यादव कॉलेज, किसान कॉलेज, नालंदा कॉलेज, एसपीएम कॉलेज, एएन कॉलेज, तपेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडी, आरपीएस कॉलेज, एएनएस कॉलेज, आरकेडी कॉलेज, टीपीएस कॉलेज, और जीएस कॉलेज शामिल हैं।

प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष वर्ग) में अभिजीत कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं, अनीश कुमार ने रजत और रवि राज ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष वर्ग) में प्रिंस कुमार ने स्वर्ण, पुष्पांजय पटेल ने रजत, और आदित्य राज ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

महिला वर्ग में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 10 मीटर एयर राइफल में तेजस्वी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रीती कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

शूटिंग रेंज के प्रशिक्षक कौशल नौगरैया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और तैयारी के साथ भाग लिया है। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि विधायक चेतन आनंद ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका मिलता है।

इस अवसर पर शूटिंग प्रभारी उमेश पासवान, कर्नल अमित कुमार, डॉ. आयुषी सिंह, प्रशिक्षक लक्ष्मी शंकर उज्जैन, निलेश कुमार, ओम प्रकाश पुष्कर, डॉ. अश्विनी कुमार झा, प्रो. जयप्रकाश यादव, डॉ. हिमांशु, कुमार सज्जन, डॉ. शैलेश, डॉ. संजय, डॉ. नीरज, अजीत और रंजीत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न और स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।

Sanjay Kumar

Leave a Comment