संजय कुमार
बिहारशरीफ।मंगलवार को नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला पुनर्नियोजन समिति, जिला अनुकंपा समिति, स्क्रीनिंग कमेटी (ACP/MACP) और चौकीदार अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
पुनर्नियोजन और अनुकंपा नियुक्ति:
बैठक में मुख्य रूप से पुनर्नियोजित सरकारी कर्मियों के सेवा अवधि विस्तार पर चर्चा की गई। 13 अभ्यर्थियों में से 3 की पुनर्नियोजन हेतु अनुशंसा की गई। इसके अलावा, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए 15 अभ्यर्थियों में से 8 की अनुशंसा की गई। शेष अभ्यर्थियों के चयन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे गाइडलाइन के अनुसार विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करें।
ACP/MACP मामलों पर चर्चा:
रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना के अंतर्गत 10, 20, और 30 वर्षों की नियमित सेवा पूरी करने वाले 16 कर्मियों के मामलों की पुनर्समीक्षा के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। CWJC से अच्छादित ACP/MACP मामलों के निष्पादन के लिए भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।
चौकीदार अनुकंपा समिति की बैठक:
चौकीदार अनुकंपा समिति के तहत दो में से एक अभ्यर्थी की अनुशंसा की गई।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्थापना उपसमाहर्ता सहित संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अनुशंसित मामलों की शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें और लंबित मामलों में विभागीय मार्गदर्शन प्राप्त कर निर्णय लें, ताकि सरकारी कर्मियों और उनके परिजनों को राहत मिल सके।