कतरीसराय में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई, 6.85 लाख रुपये नकद और दर्जनों उपकरण बरामद

Written by Sanjay Kumar

Published on:

आर संतोष भारती
कतरीसराय (नालंदा)।आरक्षी अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत बजड़ा चक गांव में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई की। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह, गिरियक इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज, और कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी कर 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 4 विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया।

छापेमारी में बरामद सामग्री
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 6,85,000 रुपये नकद, 30 बड़े मोबाइल, 6 छोटे मोबाइल, 2 लैपटॉप, 25 एटीएम कार्ड, 12 चेकबुक, 22 पासबुक, 1 प्रिंटर, 6 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, और ग्राहकों की जानकारी से भरी दर्जनों ऑर्डर शीट बरामद की।

गिरफ्तार साइबर ठगों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में बजड़ा चक और आसपास के गांवों के कई निवासी शामिल हैं। साथ ही नवादा और जमुई जिलों से आकर ठगी कर रहे कुछ अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है। ये आरोपी भोले-भाले लोगों को फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन का झांसा देकर ठगी करते थे।

पुलिस की कार्रवाई की सराहना
इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मिलकर साइबर अपराधियों के गिरोह पर शिकंजा कसा है। यह अभियान साइबर ठगी पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
छापेमारी अभियान में एसआई आदित्य कुमार, एएसआई मुकुंद भारती, गुरुदेव खड़िया, स्वीटी सोरेन, मनीष कुमार, संजय दास, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Sanjay Kumar

Leave a Comment