मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (नालंदा)।बिहार के नालंदा जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे क्लेम घोटाले के सिलसिले में जेडीयू जिला उपाध्यक्ष सुमन पटेल और उनके भाई परमानंद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की। इस्लामपुर प्रखंड के मोजफरा गांव स्थित आवास पर बुधवार सुबह से ईडी का तलाशी अभियान जारी है। सुमन पटेल जिला परिषद सदस्य अर्चना सिंह के पति हैं, जबकि उनके भाई परमानंद सिंह पेशे से वकील हैं।
घोटाले में करोड़ों के फर्जीवाड़े का आरोप
सूत्रों के मुताबिक, सुमन पटेल और उनके बड़े भाई विद्यानंद सिंह उर्फ विवेक पर रेलवे क्लेम मामलों में करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है। वे लंबे समय से रेलवे क्लेम मामलों की पैरवी कर रहे थे। इस घोटाले की जांच पहले सीबीआई कर रही थी, जिसमें रेलवे जज आरके मित्तल और वकील बीएम सिंह पर भी गंभीर आरोप लगे थे।
तीन शहरों में कार्रवाई
ईडी की टीमें नालंदा के मोजफरा, पटना के पोस्टल पार्क और बेंगलुरु के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही हैं। कार्रवाई के दौरान किसी को घर के अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
बिहार में भ्रष्टाचार पर नकेल
इस छापेमारी को बिहार में भ्रष्टाचार और घोटालों पर सख्ती से रोक लगाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। ईडी अब घोटाले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।