बढ़ रहा डेंगू संक्रमण , स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया फॉगिंग ,अब तक डेंगू के 7 कंफर्म मरीज

Written by Sanjay Kumar

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (नालंदा)। स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए सजग है। स्थानीय प्रखंड में डेंगू का संक्रमण एक-एक करके धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि जांच में अब तक डेंगू के 7 कंफर्म मरीज मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि सभी जांच प्रखंड से बाहर( पटना आदि ) हुआ है। उन्होंने बताया कि ये सभी मरीज घर से बाहर रहते हैं लेकिन एड्रेस यहां का लिखा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये मरीज मुबारकपुर , रामसंग-डिहरा , ललुआडीह समेत अन्य गांव है।
वहीं केटीएस शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ललुआडीह गांव में शुक्रवार को डेंगू के संक्रमण को देखते हुए डीएम के आदेश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी की देखरेख में फॉगिंग हुआ।
केटीएस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेंगू संक्रमितों की सूची के अनुसार संक्रमित मरीज के घर के आस-पास फॉगिंग कराया जाता है ।

Sanjay Kumar

Leave a Comment