जिला स्तरीय खेल में संत पाऊल स्कूल के बच्चे ने दिखाया जलवा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (नालंदा)। स्कूली बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिले में आयोजित जिला स्तरीय स्पो‌र्ट्स मीट में संत पाऊल इंग्लिश स्कूल सरथा के छात्र छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का खुलकर जलवा दिखाया।
ज्ञात हो कि बिहारशरीफ में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन तीन से सात सितंबर के बीच किया गया था। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के लिए कुल 15 प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था। प्रतियोगिता का आयोजन बालक तथा बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग तथा तीन अलग- अलग आयु वर्ग अंडर- 14, अंडर- 17 एवं अंडर-19 वर्ग में आयोजित किये गये थे। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने आयु वर्ग के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
जिसमें स्थानीय प्रखंड के संत पॉल इंग्लिश स्कूल सरथा के बच्चे ने खो-खो समेत अन्य खेल में गोल्ड मेडल लाकर अपने स्कूल का नाम रौशन किया है। स्कूल के चेयरपर्सन बीना बीजू एवं प्रिंसिपल बीजू थॉमस ने बताया कि अंडर- 17 बालक वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने विजेता रहकर गोल्ड मेडल लाया है।
वहीं बालिका वर्ग में उपविजेता रहा।उधर अंडर -14 के ऊंची कूद में पुजा कुमारी एवं
शॉट पुट में इशिका पांडे ने गोल्ड मेडल लायी है। डिस्कशन थ्रो अंडर -14 के बालिका वर्ग में समीक्षा वर्मा गोल्ड व शॉट पुट में सिल्वर मेडल लायी है।ताइक्वांडो में सुंदरम पटेल व प्रीतम राज ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
वहीं राधिका वर्मा डिस्कस थ्रो शॉट एवं शॉट पुट में सिल्वर मेडल , 600 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में सुंदरम पटेल ने सिल्वर व सचिन कुमार ने 3000 मी दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया है।प्रेम प्रकाश ऊंची कूद में सिल्वर एवं प्रीति कुमारी डिस्क थ्रो में ब्रोंज मेडल लाया है।
उन्होंने बताया कि अंडर-17 में रिले प्रतिस्पर्धी में बालक वर्ग में सिल्वर व बालिका वर्ग में ब्रोंज मेडल हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि चयनित छात्र-छात्राएं अब राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
उक्त मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को स्कूल के चेयरपर्सन , प्रिंसिपल व शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Sanjay Kumar

Leave a Comment