संजय कुमार
बिहारशरीफ।एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी – 2024 के आयोजन की तैयारियों के तहत राजगीर नगर परिषद क्षेत्रों में व्यापक रूप से सौंदर्यीकरण कार्य जारी है।
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देशानुसार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, राजगीर द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की टंकियों और बाउंड्री वॉल को पेंट कर उन्हें आकर्षक रूप दिया जा रहा है।
यह विशेष आयोजन 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक राजकीय खेल अकादमी-सह-खेल परिसर, राजगीर में आयोजित होगा, जिसमें छह देशों की टीमें – भारत, चीन, मलेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, और थाईलैंड – भाग लेंगी। प्रतियोगिता के महत्व को देखते हुए नगर के विभिन्न विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है, जिससे शहर की सुंदरता और आकर्षण में वृद्धि हो सके।
सौंदर्यीकरण के तहत प्रमुख स्थलों और सड़कों पर साफ-सफाई के साथ-साथ पेंटिंग और लाइटिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है। आयोजकों ने यह सुनिश्चित किया है कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान नगर परिषद क्षेत्रों की सजावट और स्वच्छता उच्चतम स्तर पर हो, जिससे आने वाले खिलाड़ियों और पर्यटकों को सकारात्मक अनुभव प्राप्त हो।
नगर प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात इस कार्य में लगे हुए हैं ताकि सभी तैयारियां समय से पूरी हो सकें और प्रतियोगिता के दौरान नगर का सौंदर्य निखर कर सामने आए।