फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में एथलेटिक्स खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

Written by Sanjay Kumar

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (नालंदा)। रविवार को स्थानीय फुटबॉल स्टेडियम में एक भव्य सम्मान समारोह नालंदा लक्ष्य अकादमी हरनौत के नेतृत्व में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने की।

समारोह की शुरुआत विधिवत रूप से की गई। इस अवसर पर राज्य सम्मान से सम्मानित सह प्रशिक्षक कुंदन पांडे, पैरा पावर खिलाड़ी सुंदर कुमार और झंडु कुमार को अतिथियों द्वारा फूलों की माला और शॉल देकर सम्मानित किया गया।

पैरा खिलाड़ी कुंदन पांडे ने जानकारी दी कि विभिन्न स्कूलों से 45 प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेल (गोला फेक, भाला फेक, चक्का फेक, दौड़, ट्रिपल जंपिंग आदि) में 30 मेडल प्राप्त किए हैं। यह खेल बिहारशरीफ के दीपनगर में 3 से 5 सितंबर के बीच आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में कशिश नंदिनी, अनीशा, समिक्षा, रिषभ, सुप्रिया आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया और सम्मानित हुए।

समारोह में डीपीआरसी के बीपीएम विनय कुमार, प्रमोद कुमार, रंजित कुमार कबीर, श्रवण कुमार, नेहा, अंजली, रौनक, सुंदर सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Sanjay Kumar

Leave a Comment