अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ।दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को 18 लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निदान हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दरबार में आए आवेदकों ने विभिन्न समस्याओं को रखा, जिनमें जल आपूर्ति, बिजली, शिक्षा, सुरक्षा और सड़कों की समस्याएं शामिल थीं।
चंद्रकुरा महादलित टोला में चापाकल की आवश्यकता
चंद्रकुरा पंचायत के महादलित टोला में चापाकल की अति आवश्यकता को लेकर एक आवेदक ने शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने इस समस्या के निवारण हेतु जिला लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED), नालंदा को निर्देशित किया।
खांदा केबला में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली की समस्या
खांदा केबला में बज्रपात के कारण 25 केबी का ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई थी, जिससे सिंचाई नहीं हो पा रही थी। जिलाधिकारी ने इस समस्या के समाधान हेतु जिला विद्युत कार्यालय, नालंदा को आवश्यक निर्देश दिए।
मेड़िया प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक की अनियमितता
मेड़िया प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक की अनियमित उपस्थिति की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मकुंदन विगहा में दुकान पर हमले की घटना
मकुंदन विगहा में सिनेमा मोड़ के पास एक दुकान पर हथियारबंद लोगों द्वारा ताला तोड़ने और धमकी देने की घटना पर जिलाधिकारी ने SDO हिलसा को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सरथा पंचायत के चैनपुरा गांव में ईंट सोलिंग की समस्या
चैनपुरा गांव के वार्ड नंबर 2 में ईंट सोलिंग का रास्ता 2005 से क्षतिग्रस्त है, जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई होती है। इस समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देशित किया।
ज़माबंदी खारिज करने का मामला
ज़माबंदी खारिज करने से संबंधित एक मामले को जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता, नालंदा को निर्देशित किया।
अन्य समस्याओं का समाधान
इनके अलावा, जिलाधिकारी ने अन्य आवेदनों पर भी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने जनता दरबार में आए सभी आवेदकों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।