जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कृषि और मुद्रा योजनाओं पर समीक्षा बैठक आयोजित

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ।आज गुरुवार को नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कृषि केसीसी और मुद्रा योजना से संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि केसीसी के क्षेत्र में एनपीए की दर कम होने के कारण केसीसी कम संख्या में किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस समस्या के समाधान के लिए बैंकों को अधिक से अधिक केसीसी करने के लिए निर्देश दिए।

मुद्रा लोन के मामले में उन्होंने कम मुद्रा लोन किए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और बैंकों से तरुण श्रेणी तक के लोगों को रोजगार उन्मुख लोन देने के लिए निर्देश दिया।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी को बैंकों और विकास में उनकी अहम भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए उन्होंने सुधार के निर्देश दिए।

उपस्थित थे: जिला कृषि पदाधिकारी, एलडीएम और संबंधित बैंक प्रबंधक।

Sanjay Kumar

Leave a Comment