संजय कुमार
बिहारशरीफ।दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज सोमवार को 23 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ले के आवेदिका द्वारा बताया गया कि पावापुरी अस्पताल से फर्जी रिपोर्ट बनाकर अपने बाएं पैर को झूठा फ्रैक्चर बैंडेज बताकर केस किया है।
जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित समस्या निवारण हेतु सिविल सर्जन, नालन्दा को निर्देशित किया गया ।
खैरा ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया की सांसद निजी कोष से हरनौत प्रखण्ड के खैरा ग्राम में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पूरा करने के उपरान्त राशि प्रदान करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी द्वारा इस समस्या निष्पादन हेतु कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियन्त्रण संगठन, बिहारशरीफ- 1को निर्देशित किया गया।
आवेदक द्वारा बताया गया कि तालाब से वर्षा और नल- जल का पानी निकासी से
संबंधित शिकायत निवारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देश दिया।
आवेदक के द्वारा बताया गया कि मोहल्ला इमादपुर वार्ड सं० 12 अनुसूचित जाति महादलित रविदास टोला के निकट बोरिंग से बिरेन दास तक आठ 8 इच पेयजल पाईप लगभग 1000 एक हजार फिट पाईप बिछाने का आदेश प्रभारी जिला पदाधिकारी के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ संबधित पदाधिकारी नगर आयुक्त और बुडको के पदाधिकारी एंव संवेदक चन्द्रशेखर जी को आदेश दिया गया, परंतु अभी कार्य कराने में लापरवाही भेदभाव कर टालमटोल किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित समस्या निदान हेतु नगर आयुक्त, नगर निगम बिहारशरीफ को निर्देशित किया गया।
ग्राम नकटपुरा के आवेदक के द्वारा बताया गया कि मेरे अपने गोतिया असामाजिक तत्वों के सहयोग से मेरे अपने हिस्से वाले रैयती जमीन पर बलपूर्वक कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित समस्या निष्पादन करने हेतु अंचलाधिकारी बिहारशरीफ एवम थाना प्रभारी बिहारशरीफ को निर्देश दिया गया।
नबाजी बिगहा ग्राम के आवेदक के द्वारा बताया गया कि दाखिल खारिज में कर्मचारी के द्वारा राशि की मांग किया जाता है।
जिलाधिकारी द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण, नालन्दा को निर्देश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।