संजय कुमार
बिहारशरीफ। नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने एक गंभीर आरोप के तहत कार्यवाही करते हुए जिला सामान्य शाखा में कार्यरत निम्न वर्गीय लिपिक पंकज कुमार को निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही विकास कुमार पासवान, ग्राम मकदुमपुर, पो० छबिलापुर, थाना मानपुर, जिला-नालंदा की शिकायत पर की गई है।
श्री पासवान ने आरोप लगाया है कि चौकीदार के पद पर नियुक्ति के लिए पंकज कुमार ने उनसे 30,000 रुपये की रिश्वत ली है। आवेदक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सत्य प्रतीत हुआ है, जिससे आरोप की गंभीरता सिद्ध होती है।
इस मामले की विस्तृत जांच के लिए उप विकास आयुक्त नालंदा की अध्यक्षता में जिला निगरानी धावा दल को नियुक्त किया गया है। यह दल आरोपों की जांच करेगा और उचित कार्रवाई की अनुशंसा करेगा।
जांच की अवधि के दौरान जांच को प्रभावित न करने और आरोप की गंभीरता को देखते हुए पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में पंकज कुमार का मुख्यालय प्रखण्ड कार्यालय नूरसराय निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन यापन भत्ता दिया जाएगा, जो मुख्यालय से प्राप्त उपस्थिति विवरणी के आधार पर देय होगा।
इस कार्यवाही से जिले में सरकारी कर्मचारियों के बीच अनुशासन और ईमानदारी बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश गया है। मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।