संजय कुमार
बिहारशरीफ।लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा आज सोमवार को 15 मामलों की सुनवाई की गई।
इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए गये।
इस्लामपुर अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत की सुनवाई के क्रम में नकल नहीं दिये जाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी द्वारा समस्या निवारण हेतु जिला निगरानी धावा दल को शीघ्र जांच करने का आदेश दिया गया।
बेन अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत की सुनवाई के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित समस्या का निष्पादन किया गया।
सिलाव अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत परिमार्जन से संबंधित मामले को जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादित किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत दाखिल खारिज का निष्पादन नहीं किए जाने से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादित किया गया।
हरनौत अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर दखल कब्जा दिलाने से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशरीफ को निर्देश दिया गया ।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादित किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत आंगनवाड़ी सेविका चयन में अनियमितता से संबंधित मामले को जिलाधिकारी द्वारा डीपीओ आईसीडीएस, नालंदा को निर्देश दिया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत गलत नोटिस निर्गत करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी द्वारा समस्या को निष्पादित किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण वाद चलाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी द्वारा परिवादी को शिकायत के सुनवाई की तिथि आगे अग्रसारित किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत अवैध तरीके बिना जमीन छोड़े निर्माण कार्य करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादित किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत इस्लामपुर में फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनवाकर दुकान लगवाने एवं एवं चोरी की घटनाओं में कमी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादित किया गया ।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत नल- जल योजना में अनियमितता बरतने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादित किया गया।
अंचल हिलसा के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत खतियान की छायाप्रति उपलब्ध कराने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता, नालंदा को निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।